ढाका/नयी दिल्ली, 19 जुलाई (वार्ता) बंगलादेश में हिंसक आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों से स्थानीय यात्रा से बचने और अपने घरों से बाहर कम से कम निकलने की अपील की है।
ढाका में भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी परामर्श में भारतीयों से आवश्यकता पड़ने पर उच्चायुक्त या सहायक उच्चायुक्त से संपर्क करने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट करके बंगलादेश में रहने वाले भारतीयों से उच्चायुक्त की ओर से जारी परामर्श का पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा, “बंगलादेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे ढाका में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। भारतीय नागरिकों द्वारा आवश्यक किसी भी सहायता के लिए उच्चायोग और सहायक उच्चायोग हेल्पलाइन नंबरों पर उपलब्ध हैं।”
उल्लेखनीय है कि बंगलादेश में आरक्षण विरोधी हिंसा में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में कई लोग घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग करते हुए देश भर में ‘पूर्ण बंद’ लागू किया है।