श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भूमि पूजन

ग्वालियर। श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आज भूमि पूजन संत गोपाल शरणं महाराज एवं दादाजी धाम के महंत के सानिध्य में हुआ।

ग्वालियर में आगामी 5 अगस्त से 13 अगस्त तक श्रद्धेय गुरबाणी सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह तथा शिवलिंग का निर्माण श्रीजी उत्सव वाटिका में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी संत गोपाल शरणं महाराज ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 1100 रुद्राभिषेक का पावन अनुष्ठान भी किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा चिकित्सालय समूह के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा शिविर के माध्यम से 5000 लोगों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा वहीं दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर कैलीपर बैसाखी मौके पर उपलब्ध कराए जाएंगे। वही पार्थिव शिवलिंग निर्माण की संयोजक डॉक्टर मधु शर्मा ने बताया कि श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का महीना माना जाता है। जो शिवलिंग मिट्टी से बनाए जाते हैं वह शुद्ध माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के दौरान भी सभी भक्तगण पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करेंगे। वही आज श्री रुद्र महायज्ञ के लिए भूमि पूजन किया गया। इस भूमि पूजन में वरिष्ठ समाजसेवी मनोज शर्मा, अशोक पटसारिया, भूपेंद्र शर्मा, महेश मुद्गल, डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी, भाजपा के जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, नगर निगम के सभापति मनोज तोमर, मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता आरकेएस धाकड़ विशेष रूप से उपस्थित थे

Next Post

ट्रांसपोर्ट नगर में बैग में 3 साल के बच्चे का शव मिला

Fri Jul 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बैग में 3 साल के बच्चे का शव मिला है जिसके बाद इलाके में सनसनी है। बच्चे के हाथ पैर रस्सी से बंधे मिले हैं। बहोड़ापुर थाना पुलिस […]

You May Like