हिंदुजा टेक ने यूरोपीय प्रौद्योगिकी कंपनी टेकोसिम ग्रुप का अधिग्रहण किया

चेन्नई, (वार्ता) हिंदुजा समूह की वाहन केंद्रित वैश्विक इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास सेवा कंपनी हिंदुजा टेक लिमिटेड (एचटी) ने बुधवार को यूरोप की प्रौद्योगिकी कंपनी टेकोसिम ग्रुप के अधिग्रहण की घोषणा की।

अशोक लेलैंड की सहायक कंपनी एचटी ने कहा कि अधिग्रहीत की जारही कंपनी के साथ उसका पक्का सौदा हो गया है।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार इससे उसे यूरोपीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपना कारोबार फैलाने के अवसर बढ़ेंगे।
इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अधिग्रहण ने हिंदुजा टेक की क्षमताओं और बाजार संभावनाओं को काफी हद तक बढ़ाया है।
टेकोसिम में 650 से ज़्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं और कंपनी विशेषज्ञता और नए-नए समाधानों के लिए जानी जाती है।

हिंदुजा टेक के सीईओ कुमार प्रभास ने कहा,“हमें टेकोसिम ग्रुप के हिंदुजा टेक परिवार में शामिल होने पर खुशी है।
यह अधिग्रहण मोबिलिटी इंजीनियरिंग सेवाओं में वैश्विक नेता बनने के हमारे रणनीतिक लक्ष्य के अनुरूप है।
’’
टेकोसिम ग्रुप के प्रबंध निदेशक उडो जानकोव्स्की ने कहा,“हम अपने ग्राहकों को विकास को बढ़ावा देने और बेजोड़ मूल्य प्रदान करने के लिए हिंदुजा टेक की मुख्य क्षमताओं और उद्योग ज्ञान का लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं।

यह सहयोग हमें नए अवसरों की पहचान करने और अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार करने में सक्षम बनाएगा।

Next Post

एनएचपीसी, पावर नवीकरणीय ऊर्जा ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए हाथ मिलाया

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) एनएचपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएचपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनएचपीसी आरईएल) और टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत दिसंबर 2025 तक सरकारी स्वामित्व […]

You May Like