जयपुर, (वार्ता) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की तदर्थ समिति की बुधवार को जयपुर में हुई बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू क्रिकेट सत्र 2024 – 25 की पूर्व तैयारियों के मद्देनजर कई निर्णय किये गये।
आरसीए तदर्थ समिति के संयोजक एवं विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा बीसीसीआई की राष्ट्रीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान अंडर 16 टीम के संभावितों के चयन के लिये राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अगस्त में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न आयु वर्ग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में आरसीए पैनल के अम्पायर एवं स्कोरर की आवश्यकता को देखते हुए अगस्त में अम्पायर एवं स्कोरर परीक्षा आयोजित करेगा जिससे आरसीए की प्रतियोगिताओं के लिए उच्च स्तरीय अम्पायर एवं स्कोरर उपलब्ध होंगे।
श्री बिहाणी ने बताया कि जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडयम के निरीक्षण के लिये दो सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है जिसके सदस्य श्री विमल शर्मा एवं श्री धर्मवीर सिंह शेखावत होंगे।
यह कमेटी जल्द ही जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के मुख्य खेल मैदान, प्रेक्टिस विकेट एंड एरिया , ड्रेसिंग रूम , ऑफिस , जिम , मीडिया पवेलियन सहित स्टेडियम के सभी उपलब्ध संसाधनों एवं क्षेत्रों का निरीक्षण करके उनकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तदर्थ कमेटी को सौंपेगी।
आरसीए तदर्थ कमेटी ने जयपुर में राजस्थान क्रिकेट संघ के निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में सहयोगी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रतिनिधियों से बातचीत की जिसमें आरसीए एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मध्य स्टेडियम के निर्माण में सहयोग के लिये किये गये करार सहित उनके द्वारा अब तक किये गये सहयोग की जानकारी प्राप्त की गयी।
उन्होंने बताया कि आरसीए इसी महीने 21 जुलाई से राज्य स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता एवं 19 जुलाई से आरसीए तीन दिवसीय ग्राउंडसमैन सेमिनार आयोजित करेगा।