नारकोटिक्स समन्वय केंद्र की शीर्ष स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे शाह

नयी दिल्ली 15 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को यहां नारकोटिक्स समन्वय केंद्र की 7वीं शीर्षस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

गृह मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि गृह मंत्री राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ की शुरुआत और श्रीनगर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।

वह ब्यूरो की ‘वार्षिक रिपोर्ट 2023’ और ‘नशामुक्त भारत’ पर एक विस्तृत विवरण भी जारी करेंगे।

इस बैठक का उद्देश्य भारत में मादक पदार्थों की तस्करी और इनके दुरुपयोग से निपटने में शामिल विभिन्न केन्द्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के प्रयासों में समन्वय और तालमेल स्थापित करना है।

केंद्र सरकार ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ अपनाई है जिससे ड्रग्स के खतरे को कम किया जा सके।

गृह मंत्रालय संस्थागत ढांचे को मजबूत कर सभी नार्को एजेंसियों के बीच समन्वय और व्यापक जनजागरूकता अभियान की तीन सूत्रीय रणनीति पर चलते हुए 2047 तक नशामुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करेगा।

इस रणनीति के तहत कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
राज्यों और गृह मंत्रालय के बीच बेहतर समन्वय के लिए 2016 में नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर स्थापित किया गया था।

वर्ष 2019 में इसे चार-स्तरीय प्रणाली के माध्यम से और मजबूत किया गया।

शीर्षस्तरीय समिति के अध्यक्ष केन्द्रीय गृह सचिव हैं, कार्यकारी स्तर की समिति के अध्यक्ष गृह मंत्रालय के विशेष सचिव हैं, राज्यस्तरीय समितियों के अध्यक्ष राज्यों के मुख्य सचिव और जिलास्तरीय समितियों के अध्यक्ष जिला मजिस्ट्रेट हैं।

Next Post

बजट में बेरोजगारी की असलियत नजरअंदाज करेगी सरकार : कांग्रेस

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 15 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर है, लेकिन मोदी सरकार इसे नजरअंदाज करती रही है और बजट में भी वह अर्थव्यवस्था की गुलाबी बजट वाली तस्वीर […]

You May Like