प्रशासन और पुलिस ने किया स्ट्रिंग आपरेशन
नवभारत न्यूज
रीवा, 15 जुलाई, शहर के सिरमौर चौराहा के पास किराये के मकान में एक अवैध सोनोग्राफी सेंटर संचालित था. जहा भ्रूण परीक्षण करने का अवैध कारोबार चल रहा था. पूरे मामले की जानकारी कलेक्टर प्रतिभा पाल को दी गई. जिसके बाद गिरोह को पकडऩे का प्लान बनाया गया. एसपी विवेक सिंह के मार्गदर्शन में महिला थाने के अंदर एक्शन प्लान तैयार हुआ और ग्राहक बनकर पुलिस पहुंची. स्ट्रिंग आपरेशन करते हुए पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया.
जानकारी के मुताबिक सिरमौर चौराहे के पास अंगूरी बिल्डिंग के पीछे एक किराये के मकान में अवैध सोनोग्राफी सेंटर चल रहा था. खंडहरनुमा भवन के अंदर संचालित सोनोग्राफी सेंटर में गर्भवती महिलाओ का भ्रूण परीक्षण किया जाता था और इसके लिये मोटी रकम ली जाती थी. पुलिस एवं प्रशासन ने मिलकर स्ट्रिंग आपरेशन किया. एक गर्भवती महिला को लेकर पहुंचे और जैसे ही परीक्षण शुरू हुआ, उसी समय टीम ने दबिश दे दी. एसडीएम वैशाली जैन, डीएसपी प्रतिभा शर्मा एवं विश्वविद्यालय, अमहिया थाना की पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक साथ दबिश दी और रंगे हाथ सभी को पकड़ा. कार्यवाही के दौरान फूल कुमारी, पंकज सिंह, दीपक ताम्रकार एवं सुखेन्द्र सिंह को पकड़ा गया है. यह पूरा रैकेट अवैध सोनोग्राफी सेंटर चला रहा था और यहा गर्भवती महिलाओ का भ्रूण परीक्षण किया जाता था. फिलहाल आरोपियों से पूंछताछ की जा रही है और कार्यवाही जारी है. कई अहम जानकारी टीम को मिली है.