मोबाइल वीडियो वैन के जरिए रेलवे का जागरुकता अभियान

ग्वालियर: रेलवे की मोबाइल वीडियो वैन द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर प्रतिदिन संरक्षा सलाहकारों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज संरक्षा सलाहकार, सिग्नल ए के दत्ता द्वारा डबरा-ग्वालियर के मध्य डबरा रेलवे स्टेशन, ग्वालियर रेलवे स्टेशन, ग्वालियर पेट्रोल पंप, अग्रसेन चौक , आंतरी स्टेशन एवं अनंतपेठ स्टेशन पर मोबाइल वीडियो वैन द्वारा आम जनता को जागरुक किया गया। इस अभियान के दौरान रेल सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा से जुड़े सावधानियों के बारे में आडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरुक किया गया।

अभियान के दौरान रेल-सड़क उपयोगकर्ताओं को रेल यात्रा की सावधानियों के बारे में आडियो विजुअल सिस्टम के द्वारा जागरुक किया गया। विजुअल सिस्टम वाली यह मोबाइल वैन स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों, गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर संरक्षा सम्बंधित व्यापक प्रचार-प्रसार रही है ।
वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें, ‘ट्रैक पर मवेशियों को ना ले जाने’, ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा ना करें, ‘यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना, ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना, ट्रेन में गंदगी तथा धुम्रपान न करें आदि विषयों को शामिल किया गया है।

Next Post

घर के बाहर से गायब 2 वर्षीय नाबालिग बच्ची को पुलिस ने खोजा

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: थाटीपुर पुलिस की कार्यवाही से घर के बाहर से गायब हुई 02 वर्षीय नाबालिग बच्ची को पुलिस ने चंद घंटे में सकुशल बरामद किया।थाना थाटीपुर क्षेत्र में श्रीनगर कॉलोनी शिवम वाटिका के पास अपने घर के […]

You May Like