ट्रक-कार मेें भिड़ंत, चालकों में टकराव, मारपीट

जबलपुर: भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में ट्रक और कार में भिड़ंत  हो गई। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों चालकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दूसरे को धमकाते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रामकृष्ण यादव 30 साल निवासी ग्राम मांदा थाना पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वाहन ट्रासपोर्टिंग का काम करता है।   वाहन क्रमांक एमपी13 जेड जी 0100 से शादी समारोह में शामिल होकर मीरगंज पेट्रोल पंप सर्विस रोड से घर जा रहा था वहीं हाईवे रोड से डायवर्ट होकर ट्रक क्रमांक. एमपी 19 एचए 3444 ने उसकी कार में साईड में टक्कर मारते हुये ट्रक पलट गया था।

पलटने से किसी को कोई चोट नहीं आयी थी। आज दोपहर लगभग 12 बजे अनिल पेट्रोल पंप से गाडी देखते हुये थाने आ रहा था तभी ट्रक का मालिक गोविंद तिवारी एवं उनके साथ रोहित कुमार, संदीप कुमार एवं इन्द्रमणी तिवारी आये मारपीट कर दी। वहीं गोविंद तिवारी 32 वर्ष निवासी न्यू रामनगर अधारताल ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है.

उसकी गाडी 12 चका ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3444 शहपुरा से पशु आहार लोड करके बारामती महाराष्ट्र जा रहा था तभी अनिल पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर उल्टी दिशा से किया कार क्रमांक एमपी 13 जेड जी 0100 चला आ रहा था तभी कार चालक ने सामने से उसके ट्रक को जो ड्रायवर मोहम्मद नौसाद चला रहा था सामने से आ रही किया कार को बचाने के लिये ब्रेक लगाया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया किसी को भी कोई चोट नहीं आयी। इसी बात को लेकर  रामकृष्ण यादव ने मारपीट की। पिता और अन्य ने बीच बचाव किया तो जान से मारन की धमकी दी गई।

Next Post

अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, मोक्ष संस्था बनी मददगार

Sun Jul 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: मेडिकल में इलाज के दौरान एक मरीज ने दम तोड़ दिया। परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे अंतिम संस्कार करवा सके जिसके बाद मोक्ष संस्था ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया और परिवार […]

You May Like