जबलपुर: भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों चालकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दूसरे को धमकाते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रामकृष्ण यादव 30 साल निवासी ग्राम मांदा थाना पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वाहन ट्रासपोर्टिंग का काम करता है। वाहन क्रमांक एमपी13 जेड जी 0100 से शादी समारोह में शामिल होकर मीरगंज पेट्रोल पंप सर्विस रोड से घर जा रहा था वहीं हाईवे रोड से डायवर्ट होकर ट्रक क्रमांक. एमपी 19 एचए 3444 ने उसकी कार में साईड में टक्कर मारते हुये ट्रक पलट गया था।
पलटने से किसी को कोई चोट नहीं आयी थी। आज दोपहर लगभग 12 बजे अनिल पेट्रोल पंप से गाडी देखते हुये थाने आ रहा था तभी ट्रक का मालिक गोविंद तिवारी एवं उनके साथ रोहित कुमार, संदीप कुमार एवं इन्द्रमणी तिवारी आये मारपीट कर दी। वहीं गोविंद तिवारी 32 वर्ष निवासी न्यू रामनगर अधारताल ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है.
उसकी गाडी 12 चका ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3444 शहपुरा से पशु आहार लोड करके बारामती महाराष्ट्र जा रहा था तभी अनिल पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर उल्टी दिशा से किया कार क्रमांक एमपी 13 जेड जी 0100 चला आ रहा था तभी कार चालक ने सामने से उसके ट्रक को जो ड्रायवर मोहम्मद नौसाद चला रहा था सामने से आ रही किया कार को बचाने के लिये ब्रेक लगाया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया किसी को भी कोई चोट नहीं आयी। इसी बात को लेकर रामकृष्ण यादव ने मारपीट की। पिता और अन्य ने बीच बचाव किया तो जान से मारन की धमकी दी गई।