छात्रावास की बालिका ने कलेक्टर से कहा कि मैं कलेक्टर बनूंगी और सबका न्याय करूंगी

कलेक्टर ने बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण

नवभारत न्यूज रीवा, 18 दिसम्बर, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने ग्राम उमरी में सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से पठन-पाठन की व्यवस्था, भोजन तथा आवास की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. कलेक्टर ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि सभी बेटियाँ अच्छे से अपनी पढ़ाई पूरी करें और अच्छा कॅरियर बनाएं. आपकी पढ़ाई में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी. कलेक्टर ने छात्राओं से उनके भविष्य के संबंध में जिज्ञासावश प्रश्न किए. कक्षा छठवीं की छात्रा ने कहा कि वह शिक्षक बनेगी. एक अन्य छात्रा ने पुलिस अधिकारी बनने की बात कही. कक्षा सातवीं की छात्रा ने कहा कि मैं कलेक्टर बनूंगी और सबका न्याय करूंगी. कलेक्टर ने छात्रा के दृढ़ निश्चय की प्रसंशा करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य तय करें और उसे पूरा करने के लिए लगन के साथ पढ़ाई करें तो सब कुछ बनना संभव है. कलेक्टर ने छात्रावास के छात्राओं के कक्ष, भोजन कक्ष एवं भण्डार का निरीक्षण किया. छात्राओं के कमरे में समुचित प्रकाश न होने पर नाराजगी व्यक्त की. कलेक्टर ने छात्रावास के समीप स्थित स्कूल में तीन दिन में गणित और अंग्रेजी के शिक्षक की व्यवस्था करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए. छात्रावास में समुचित व्यवस्थाएं न होने पर बीआरसी और अधीक्षिका छात्रावास को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए. निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता, बीआरसी, शिक्षकगण तथा छात्राएं उपस्थित रहीं.

Next Post

कलेक्टर ने समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी और गोदाम संचालक को दिया नोटिस

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर ने धान खरीदी बंद पाए जाने पर जारी किया नोटिस नवभारत न्यूज रीवा, 18 दिसम्बर, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दीपक वेयरहाउस पड़रिया में बनाए गए धान खरीदी केन्द्र में किसानों से धान की खरीदी बंद […]

You May Like