जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे विपक्षी दल

नयी दिल्ली (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दौरान जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और कहा कि इस पर चुनाव आयोग के हस्तक्षेप की मांग की।

विपक्षी दलों ने मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से जुड़े मामले चुनाव आयोग के समक्ष उठाए । प्रतिनिधिमंडल ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने और जांच एजेंसियों पर नियंत्रण रखने की मांग की।

मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की विस्तृत चर्चा की । प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के सामने इस बात को रखा है कि यह किसी व्यक्ति या किसी पार्टी के बारे में नहीं है बल्कि यह संविधान की मूल भावना से संबंधित है।

श्री सिंघवी ने कहा कि जब चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर की जरूरत है, ऐसे समय में एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो इसका असर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और लोकतंत्र पर पड़ेगा।

श्री सिंघवी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को उनके उत्तरदायित्व की याद दिलाई है। उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि इन एजेंसियों की कार्रवाई सत्ता पक्ष पर नहीं होती है। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की है कि अगर चुनाव आयोग डीजीपी, सचिव को बदल सकता है तो वह जांच एजेंसियों पर भी नियंत्रण रखे।

Next Post

फीफा विश्व कप क्वालीफायर में भारत और अफगानिस्तान ने खेला गोलरहित ड्रॉ

Sat Mar 23 , 2024
आभा (वार्ता) फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर में भारत और अफगानिस्तान की फुटबॉल टीम के बीच खेला गया मुकाबला को गोलरहित ड्रॉ रहा। सऊदी अरब के डमक स्टेडियम में गुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में दोनों टीमें गोल करने का एक भी अवसर भुना नहीं सकी। भारत पहले हाफ […]

You May Like