छिंदवाड़ा, भोपाल, 13 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी कमलेश शाह ने लगभग 2700 मतों की बढ़त हासिल कर ली है।
स्थानीय मतगणना केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दौर की मतगणना के बाद श्री शाह ने लगभग 2700 मतों की बढ़त बना ली है। उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के धीरन शाह से है, हालाकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देव रावेन भलावी की मौजूदगी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है।