गौतम अडानी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से निवेश के बारे में चर्चा की

चेन्नई, 10 जुलाई (वार्ता) अडाणी समूह के प्रमुख एवं प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडाणी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात की और राज्य में निवेश के बारे में चर्चा की है।

सूत्रों ने बताया कि यह उनका निजी दौरा था।

श्री अडानी ने मंगलवार की शाम शहर के अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने संपर्क करने पर नाम न छापने की शर्त पर इस मुलाकात की पुष्टि की।

बैठक के दौरान उन्होंने इस वर्ष जनवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान समूह द्वारा राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की पृष्ठभूमि में अगले कदम के रूप में राज्य में निवेश के बारे में चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि श्री अडानी ने अपनी यात्रा के दौरान कुछ उद्योगपतियों से भी मुलाकात की और राज्य में निवेश योजनाओं के बारे में चर्चा की।

Next Post

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 50 से 83 प्रतिशत के बीच मतदान

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 जुलाई (वार्ता) देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बुधवार को 50 से 83 प्रतिशत के बीच मतदान हुआ। आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और मतदान […]

You May Like