बेला के पास देर रात हुई घटना
सतना – रीवा नेशनल हाइवे पर बेला के समीप देर रात हुए एक सड़क हादसे में ट्रक से दब कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा भेजा गया था।
हासिल जानकारी के मुताबिक, सतना – रीवा मार्ग पर बेला पुलिस चौकी अंतर्गत गोविंदगढ़ मोड़ के पास देर रात लगभग डेढ़ बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में राकेश सिंह पिता बाबूलाल सिंह निवासी त्योंथर रीवा एवं उसके साथी रमेश वर्मा की मौत हो गई। दोनों मैहर से किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा गोविंदगढ़ मोड़ पर पास फ्लाई ओवर के समीप चौबे ढाबा के पास हुआ। मृतक राकेश जवा तहसील अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायक था जबकि रमेश सेमरिया तहसील अंतर्गत सचिव पद पर कार्यरत था।
बताया जाता है कि ट्रक नंबर यू पी 54 टी 7663 फ्लाई ओवर पर जा रहा था लेकिन लोड अधिक होने के कारण वह चढ़ाई चढ़ते वक्त वह अचानक पीछे लुढ़कने लगा। ट्रक के पीछे ही बाइक पर सवार राकेश और उसका साथी रमेश थे। पीछे लुढ़कते ट्रक ने उन्हें अपनी चपटे में ले लिया। सूचना मिलते ही बेला पुलिस चौकी प्रभारी विजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और दोनों को गंभीर हालत में संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रक मऊ थाना कोपागंज उत्तर प्रदेश का है। पुलिस ने चालक – परिचालक को हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में ले लिया है।