लखनऊ सुपर जाइंट्स ने लिया रामलला का आशीर्वाद

लखनऊ, (वार्ता) लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के खिलाड़ियों ने गुरुवार को अपनी आध्यात्मिक तैयारियों के तहत अयोध्या धाम का भ्रमण किया और श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन कर टीम की सफलता की कामना की।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एलएसजी का पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में होगा।

कोच जस्टिन लैंगर व जोंटी रोड्स और सहायक कोच एस श्रीराम की अगुवाई में एलएसजी के खिलाड़ी मर्यादा पुरुषोत्तम के दरबार में पहुंचे।

यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, दीपक हूडा ने भगवान के दर्शन किये।
भगवान राम के अनन्य भक्त दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी केशव महाराज ने भी अपने आराध्य के दर्शन किये।

कोच लैंगर ने कहा कि लखनऊ सुपर जाइंट्स अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा से बेहद उत्साहित हैं, उनका मानना है कि उन्होंने रामलला से जो आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त की है, वह उन्हें आगामी सीज़न में सफलता की ओर ले जाएगी।

केशव महाराज ने कहा “ राम मंदिर में प्रवेश करते समय अपार ऊर्जा का अनुभव हुआ।
मैं बहुत भाग्यशाली हूं।

भगवान राम का प्रबल भक्त होने के नाते उनके जन्म स्थान पर जाना और उनका आशीर्वाद लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कहा “ टीम के साथियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर जाना मेरे लिए अद्भुत रहा।
रामलला के दर्शन एक जादुई अनुभव था।

Next Post

धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले ने प्रशंसकों को चौंकाया

Fri Mar 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चेन्नई (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के कल से शुरु होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के लिए कप्तानों का फोटोशूट कार्यक्रम में ऋतुराज गायकवाड़ के पहुंचने पर सब लोग चौंक […]

You May Like