पाक के 3 प्रांतों में पर्यावरण के नमूनों में पोलियो वायरस पाया गया

इस्लामाबाद, 5 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के दो नए जिलों के साथ-साथ तीन प्रांतों के छह पहले से संक्रमित जिलों के सीवेज नमूनों में वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 1 का पता चला है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वायरस का पता 10 से 12 जून के बीच दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर, सिबी, केच, डुक्की, उस्ता मुहम्मद और मस्तुंग जिलों, पूर्वी पंजाब प्रांत के रावलपिंडी जिले और उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद जिले से एकत्र किए गए पर्यावरण नमूनों से लगाया गया था।

बयान में कहा गया है कि सभी सकारात्मक नमूने आनुवंशिक रूप से टाइप 1 के वाईबी3ए आनुवंशिक क्लस्टर से जुड़े हुए हैं, जो इस वर्ष रिपोर्ट किए गए सभी सकारात्मक मामलों और सीवेज नमूनों में पाया गया है।

Next Post

शिकरा दक्षिण टोला में कच्ची सडक़ कीचड़ में तब्दील, ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबतें

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बरसात के दिनों में ग्रामीणों को पैदल चलने में भी हो रही दिक्कतें, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भारी समस्या सीधी : जिले के मझौली विकासखंड के ग्राम पंचायत शिकरा दक्षिण टोला में कच्ची सडक़ के बारिश […]

You May Like