लखनऊ, (वार्ता) लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के खिलाड़ियों ने बुधवार को अपने घरेलू मैदान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अभ्यास मैच खेल कर 22 मार्च से शुरु हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये अपनी तैयारियों को अंतिम रुप दिया।
एलएसजी का पहला मैच राजस्थान रायल्स के खिलाफ 24 मार्च को खेला जायेगा।
इस अभ्यास मैच में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क किया गया था।
अभ्यास मैच में नियमित कप्तान केएल राहुल समेत अन्य खिलाडियों ने हिस्सा लिया।
अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान देवदत्त पडिक्कल की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 187 रन बनाए।
आयुष बडोनी ने छह चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि प्रेरक मांकड़ ने सात चाैकों की मदद से 44 रन बनाए।
जवाब में कप्तान दीपक हुडा की टीम लक्ष्य से महज दो रन से पिछड़ गई।
दीपक की टीम ने छह विकेट खोकर 185 रन बनाए।
स्टोइनिस ने 69 गेंदों पर तीन चौके और नौ गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन की पारी खेली, जबकि क्विंटन डिकॉक ने 27 रन का योगदान दिया।
एंट्री फ्री होने के कारण 5000 से ज्यादा दर्शक अभ्यास मैच देखने पहुंचे।
क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का दीदार पाने को बेकरार दिखे।
मैच शुरू होने के कुछ देर बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने प्रवेश किया।
जैसे ही प्रशंसकों की नजर उन पर पड़ी, सभी जोर-जोर से राहुल..राहुल बोलकर उनका उत्साह बढ़ाने लगे।
राहुल ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
यही नहीं, अभ्यास मैच में छक्कों का अंबार लगाने वाले मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी का भी प्रशंसकों ने खूब उत्साह बढ़ाया।
इसके अलावा टीम में पहली बार शामिल वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज समर जोसेफ ने जब दर्शकों का अभिवादन किया तो प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बना।