एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने जीता इंडियनऑयल यूटीटी का खिताब

चेन्नई, (वार्ता) हरमीत देसाई और यांगजी लियू की अगुआई में एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने शनिवार को इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 के रोमांचक फाइनल में 2018 की चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी को 8-2 से हराकर अपने खिताब को बरकरार रख कर इतिहास रच दिया।

जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में हरमीत और यांगजी ने मिश्रित युगल में जीत हासिल करने से पहले अपने-अपने एकल मैच जीते और एथलीड गोवा चैलेंजर्स के लगातार दूसरे खिताब की ओर ऐतिहासिक कदम बढ़ाने में मदद की।

हरमीत को टाई का भारतीय खिलाड़ी चुना गया, जबकि यांगजी को टाई का विदेशी खिलाड़ी चुना गया। पूरे सीजन में अपराजित रहने वाली यांगजी ने लीग की सबसे मूल्यवान (एमवीपी) महिला खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम किया।

साथियान ज्ञानसेकरन को पुरुषों में एमवीपी चुना गया। पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स के अल्वारो रॉबल्स ने इंडियनऑयल सुपर सर्वर ऑफ द लीग का खिताब अपने नाम किया।

Next Post

इनर व्हील क्लब का कैंसर अवेयरनेस

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: कैंसर हॉस्पिटल की मदद से आज सरस्वती शिशु मंदिर नदी गेट पर डॉक्टर मोनिका जैन द्वारा कैंसर अवेयरनेस पर स्पीच दी गई। स्कूल के बच्चों के पेरेंट्स को मोटिवेट करने के लिए उनको आज स्कूल में […]

You May Like