स्कूल का गेट तोड़ा, बोले- स्कूल बच्चों को हिन्दू संस्कृति के दूर कर रहा
मंदसौर। मंदसौर शहर के सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज (गुरुवार) दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने हंगामा कर दिया। स्कूल परिसर में तोडफ़ोड़ भी की गई। बताया जा रहा है कि एबीवीपी के स्थापना दिवस को लेकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के लिए कार्यकर्ता सेंट थॉमस स्कूल में पहुंचे थे। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अंदर आने से रोक दिया इससे गुस्साएं कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।
छात्र संघ के कार्यकर्ता ने कहा कि स्कूल में हिंदू विरोधी गतिविधियां हो रही हैं। स्कूल में ना तो सरस्वती मां का चित्र है न किसी महा पुरुष की। स्कूल में तिलक लगाकर आने पर स्टूडेंट्स को प्रबंधन एंट्री नहीं देता। एबीवीपी की बैठक में स्कूल प्रशासन हमारे कार्यकर्ताओं को नहीं आने देता।
कार्यकर्ताओं ने स्कूल का मिरर गेट तोड़ दिया और धरने पर बैठ गए। नई आबादी टीआई वरुण तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाया। कई देर चले हंगामे के बाद स्कूल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीर लगाने की सहमति पर छात्र नेता माने। तोडफ़ोड़ से बच्चे सहमे
स्कूल में जब एबीवीपी छात्र पहुंचे थे, तब कक्षाएं लग रही थी। तोडफ़ोड़ होने से बच्चे सहम गए। प्रबंधन ने बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया।
वहीं, नई आबादी थाना टीआई वरुण तिवारी ने बताया कि छात्र नेता सदस्यता के लिए गए थे। जहां प्रबंधन के साथ विवाद हुआ था। किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।