अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खादी योग वस्त्र और चटाई की बंपर बिक्री

नयी दिल्ली (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कई सरकारी विभागों को 8.67 करोड़ रुपये के खादी योग वस्त्र और चटाई की आपूर्ति की है।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्याेग मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि 21 जून को मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केवीआईसी ने देश भर में 55 खादी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों को 8,67,87,380 रुपये मूल्य के 1,09,022 योग चटाई और 63,700 योग पोशाक बेचीं।

केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘ब्रांड पावर’ ने योग के साथ-साथ खादी की भारतीय विरासत को भी लोकप्रिय बना दिया है।
इस बार हमारे खादी कारीगरों के विशेष योग वस्त्रों और चटाईयों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विशेष अवसर पर खादी के योग वस्त्रों और चटाईयों की बिक्री इस बात का प्रतीक है कि वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई ताकत मिल रही है।

केवीआईसी ने बार आयुष मंत्रालय की मांग पर विशेष खादी योग कुर्ते तैयार किए।
इन्हें खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया।

योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस के खादी भवन ने अकेले आयुष मंत्रालय को 50 हजार योग मैट और 50 हजार योग ड्रेस की आपूर्ति की।

इसमें 300 प्रीमियम गुणवत्ता वाले योग मैट भी शामिल थे।
इसके साथ ही मंत्रालय की मांग के अनुसार श्रीनगर में 25,000 खादी योग मैट और कपड़े तथा श्रीनगर में 10,000 मैट और योग कपड़े की आपूर्ति की गई।

केवीआईसी ने मुख्य रूप से मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर और पंचकूला, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, ओएनजीसी और नाल्को को योगाभ्यास के लिए खादी से बने योग वस्त्र और योग मैट की आपूर्ति की और 8,67,87,380 रुपये की कुल आपूर्ति में खादी योग वस्त्रों की बिक्री 3,86,65,900 रुपये और मैट की बिक्री 4,81,21,480 रुपये रही।

मांग के अनुसार केवीआईसी ने आपूर्ति के लिए देश भर की खादी संस्थाओं को पहले ही सूचित कर दिया था, जिसमें गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली की 55 संस्थाएं शामिल थीं।

इससे खादी संस्थाओं में काम करने वाले कताई करने वालों, बुनकरों और खादी कामगारों को अतिरिक्त मजदूरी के साथ-साथ रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी मिले।

Next Post

जवाहर मार्ग पर बार-बार लगता है जाम

Thu Jun 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वन के प्रयोग के बावजूद नहीं दिख रहा असर इंदौर:यातायात को लेकर विभाग शहर में कई प्रयोग कर चुका है. वहीं बढ़ते वाहनों की संख्या सभी उम्मीदों पर पानी फेर देती हैं. कुछ ऐसा ही हल वर्तमान […]

You May Like