आबकारी विभाग ने 120 किलो महुआ लाहन एवं 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब की जब्त

नवभारत न्यूज

सीधी 26 जून।कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सत्येन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में वृत्त सीधी के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान गांव बड़ोस में जयसेन भुजवा के रिहायशी मकान से 15 किलो महुआ लाहन, गांव कुबरी में सुखलाल साकेत के रिहायसी मकान से 30 किलो महुआ लाहन, गांव कुबरी में दशोमत जायसवाल के रिहायशी मकान से 75 किलो महुआ लाहन व 10 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। आज की कार्यवाही में कुल 120 किलो महुआ लाहन एवं 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब बरामद किया जिसकी कुल कीमत 13500 रुपए हैं।

कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी सीधी आबकारी उप निरीक्षक गोकुल प्रसाद मेघवाल, आबकारी प्रधान आरक्षक श्यामबहादुर सिंह, आबकारी आरक्षक गौरव उपाध्याय, कमाल नारायण मौर्य, संजय भारती, नगर सैनिक राजबली शर्मा, अशोक तिवारी, श्रीमती मानती देवी का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

गबन के आरोपी को नगर परिषद रामपुर नैकिन की कमान सौंपने की तैयारी

Wed Jun 26 , 2024
० एआरआई शंखधर पाण्डेय पर है करोड़ों की वसूली का आरोप, 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं वर्तमान सीएमओ नवभारत न्यूज रामपुर नैकिन 26 जून। जिले की नगर परिषद रामपुर नैकिन की कमान फिर से करोड़ों के गबन के आरोप से घिरे एआरआई शंखधर पाण्डेय को सौंपने की तैयारी […]

You May Like