निगम कर्मचारी और तीन थानों के जवानों ने संभाला मोर्चा
शाम को परिजनों ने किया प्रदर्शन, फांसी की मांग
इंदौर:भाजपा नेता के हत्यारों के घर मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण मुहिम चलाकर घर तोड़ा गया. इस दौरान नगर निगम के 100 से अधिक कर्मचारी व तीन थाना क्षेत्रों के 40 जवानों ने मोर्चा संभाला था. शाम के समय मृतक मोनू कल्याणे के परिवार व समाजजनों ने चिमनबाग चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को फांसी ओर पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग करने की बात पर प्रदर्शन किया था.
एमजी रोड थाना क्षेत्र में पिछले दिनों भाजपा नेता मोनू कल्याणे की हत्या के मामले में आरोपियों के घर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया. उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम से मिले आदेश के बाद टीम ने मकान के अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इसके तहत ऊपर का फ्लोर जो पूरी तरह से अवैध बना था, उसे ध्वस्त कर दिया गया. कार्रवाई में निगम के 100 से अधिक निगम कर्मचारी लगे थे. वहीं एसीपी वनोद दीक्षित ने बताया कि मुहिम के दौरान तीन थाना क्षेत्रों के 40 से अधिक लाइन से मिले जवानों को लगाया गया था. गौरतलब है कि भाजपा नेता नेता कल्याणे की हत्या पिछले दिनों अर्जुन पतरोड और पीयूष पतरोड गोली मारकर फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने सोमवार को भोपाल से गिरफ्तार भी कर लिया था. इसके बाद मंगलवार को आरोपी के घर पर नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम ने मिलकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
पांच और आरोपी हिरासत में
मामले में पुलिस आरोपियों से जब्त मोबाइल की काल डिटेल के आधार पांच आरोपियों को और हिरासत में लिया है. पुलिस घटना के बाद संपर्क में बने रहने का कारण जान रही है