जनसुनवाई में 75 प्रकरणों की हुई सुनवाई

सतना 25 जून /कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में 75 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।

मैहर में 43 आवेदनों पर हुई सुनवाई

मथुरा साकेत को मिली कान की मशीन, मुरैली का पेंशन पोर्टल में तत्काल जोड़ा गया नाम

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 43 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्राम जुरा के मथुरा साकेत ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनकी श्रवण क्षमता कम हो गई है। जिससे सुनने में काफी परेशानी हो रही है। इसके लिये कान की मशीन की आवश्यकता है। इस पर कलेक्टर श्रीमती बाटड ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये मथुरा साकेत को हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) उपलब्ध कराया। कान में श्रवण यंत्र लग जाने के बाद कलेक्टर ने नाम, गांव का पता पूंछा। सब कुछ साफ सुनाई देने पर उन्होने कलेक्टर के सवालों का जवाब भी दिया। इस सौगात के लिए मथुरा ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।

जनसुनवाई में जनसुनवाई के दौरान ग्राम गौरइया निवासी रतिमान साकेत ने बताया कि मेरे नाती का नाम समग्र पोर्टल में ग्राम पंचायत की गलती से नहीं जुड़ पाने के कारण उसे राशन वितरण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत सोनवारी से ग्रामीणों ने सार्वजिनक मार्ग में अतिक्रमण किये जाने की शिकायत प्रस्तुत की गई है। बताया गया कि प्राचीन मडफहा हनुमान मंदिर जाने के मार्ग को नागेंद्र सिंह द्वारा पत्थर डालकर अवरुद्ध कर दिया गया है। मार्ग बंद हो जाने से आवागमन नहीं हो पा रहा है। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत कुटाई की 71 वर्षीय वृद्धा मुरैली चौधरी ने आवेदन दिया कि पति की मृत्यु के बाद पेंशन योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही करते हुये तत्काल ही महिला का नाम पोर्टल में दर्ज किया गया। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार मैहर जितेंद्र पटेल, डीएसओ केएस भदौरिया, सीएमओ लालजी ताम्रकार, सीईओ जनपद प्रतिपाल बागरी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

आसमां से बरसी उम्मीद की बूंदे, गर्मी से मिली राहत

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मौसम विभाग का अनुमान अब जारी रहेगा बारिश का दौर   शाजापुर, 25 जून. देर आए दुरूस्त की तर्ज पर शहर में आखिर मानसून ने दस्तक दे दी. इस दौरान नगर में करीब दो घंटे तेज आंधी […]

You May Like