
सीधी, मध्यप्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्र ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकनपत्र दाखिल किया।
विंध्य अंचल के सीधी से भाजपा प्रत्याशी डॉ मिश्र के नामांकनपत्र दाखिले के दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे।
सीधी में लोकसभा चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ आज से ही नामांकनपत्र भरने का क्रम शुरू हुआ है, जो 27 मार्च तक चलेगा। अगले दिन इनकी जांच होगी और 30 मार्च तक नामवापसी की समयसीमा निर्धारित है। मतदान 19 अप्रैल को होगा।