भोपाल, नयी दिल्ली, 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और खजुराहो संसदीय क्षेत्र से सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उनसे खजुराहो में सैनिक स्कूल खोलने की मांग की।
श्री शर्मा ने श्री सिंह से आग्रह किया कि खजुराहो में सैनिक स्कूल खोलने से छात्रों को एयरपोर्ट और पालयट ट्रेंनिग सेंटर की सुविधा मिलेगी। खजुराहो में विमान और हेलिकॉप्टर ट्रेंनिग सेंटर हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में रीवा के अलावा कहीं सैनिक स्कूल नहीं है।
मंत्री श्री सिंह ने श्री शर्मा की मांग पर कार्यवाही करने का उन्हें भरोसा दिलाया।