वीरांगना को नमन करने आज आएंगे सीएम

अलर्ट मोड में पुलिस – प्रशासन, डुमना से लेकर कार्यक्रम स्थल तक होगा सुरक्षा का पहरा

वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर होगा कार्यक्रम

जबलपुर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रानी दुर्गावती समाधि स्थल पर पूजन एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर रानी दुर्गावती पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। साथ ही कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है और सुरक्षा एवं व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई है। सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर डुमना से लेकर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का सख्त पहरा होगा।

ये भी होंगे शामिल
वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धमेन्द्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर – एसपी ने लिया जायजा
वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आ रहे है जिसके मद्देनजर कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने नर्रई नाला स्थित समाधि स्थरल और वेटरनरी ग्रांउड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कब कहां पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ यादव सोमवार को सुबह 10.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सुबह 10.40 बजे हेलिकॉप्टर से नर्रई नाला प्रस्थान करेंगे । डॉ यादव सुबह 10.55 बजे नर्रईनाल पहुँचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे नर्रई नाला से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना एयरपोर्ट रवाना होंगे और डुमना एयरपोर्ट से कार द्वारा सुबह 11.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 11.55 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे और यहाँ आयोजित वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ दोपहर 2.20 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

Next Post

चेकिंग के बावजूद दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट वाहन

Mon Jun 24 , 2024
स्टंटबाज और बाइकर्स नहीं लगाते नंबर प्लेट जबलपुर: यातायात विभाग द्वारा शहर की सडक़ों पर रोजाना लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों के ऊपर हेलमेट ना लगाना और वाहन चलाते समय उनके पास लाइसेंस, वाहन के कागज ना होने पर चालानी कार्रवाई की […]

You May Like