विस में गूंजेगा अवैध रेत उत्खनन का मामला
ग्वालियर:जिले में ताबड़तोड़ तरीके से हो रहे अवैध रेत उत्खनन से सरकार को हजारों करोड का हर माह राजस्व का नुकसान हो रहा है और सरकार इस मामले को लेकर आंख बंद किए हुए बैठी है। हमने 10 दिन पहले ग्वालियर कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया या। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इससे भाजपा सरकार की करनी और कंपनी में अंतर साफ दिखाई दे रहा है। हालात इतने बदतर है कि जो खदानें राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं है, उनमें भी अवैध रेत उत्खनन का कार्य धडल्ले से
चल रहा है। जिले भर में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के मामले को हम विधानसभा में उठायेंगे और भाजपा सरकार की नीति और बदनीयत को उजागर करेंगे। यह बात रविवार को ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह गुर्जर एवं विधायक सुरेश राजे ने कही।
अनुमति से ज्यादा अवैध खदानें
अनुमति प्राप्त खदाने रायपुर (चांदपुर), सेमरी (शुक्लहारी), सिली (कुम्हर्स), पुट्टी (पुट्टी) की आड़ में बसई (वमरौली), बाबूपुर (लिधौरा), गजापुर (गजापुर) एवं लिधौरा (लिधौरा) की खदाने पूर्णतः अवैध रूप से संचालित की जा रही है। परन्तु शासन प्रशासन द्वारा इन अवैध उत्खनन कर्ताओं के विरुद्ध आज दिनांक तक खनिज अधिनियम के अंतर्गत किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है जिसमें शासन-प्रशासन की तरफ से कोई इच्छा शक्ति नही दिखती एवं इससे शासन को राजस्व का करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। तथा स्टाप डेमो से भी नियम विरुद्ध तरीके से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है जिसके संबंध में प्रशासन द्वारा माइनिंग एक्ट के अनुसार पैनल एक्शन नहीं लिया जाकर मात्र जुर्माना अधिरोपित कर इतिश्री कर ली ।