स्कोडा की कुशाक और स्लाविया की कीमतों में भारी कटौती

नयी दिल्ली (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने दो प्रमुख वाहनों कुशाक और स्वालिया की कीमतों में क्रमश: 2.19 लाख रुपये तक और 94 हजार रुपये तक की कटौती करने की आज घोषणा करते हुये कहा कि ये विशेष एक्स शोरूम मूल्य सीमित अवधि के लिए है।

कंपनी ने आज यहां कहा कि इस कमी के बाद स्लाविया की एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर 18.69 लाख रुपये तक हो गयी है।

स्लाविया की कीमतों में 36 हजार रुपये से लेकर 94 हजार रुपये तक की कटौती की गयी है।
इसी तरह से कुशाक की कीमत में 2.19 लाख रुपये तक की कटौती के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर 18.79 लाख रुपये तक हो गयी है।

हालांकि वाहनों के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये दोनों वाहन एक लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टुब्रो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।

उसने कहा कि ब्रैंड को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की पहलों को जारी रखते हुए सीमित अवधि के लिए कुशाक और स्लाविया की नई कीमतों की घोषणा की गयी है।

इससे उपभोक्ताओं की स्कोडा ऑटो इंडिया की उन गाड़ियों तक पहुंच बढ़ी है, जिन्हें 5 स्टार रेटिंग दी गई है और जो कार में बैठे वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित हैं।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनबा ने कहा, “हम भारत में लगभग 25 सालों से है और इस मार्केट को लेकर हमारी प्रतिबद्धता अटूट है।

हम अपने प्रॉडक्ट में लगातार नए फीचर्स पेश करने के लिए तत्‍पर रहते हैं और इसी के अनुसार कदम उठाते हैं।
हमने 2025 के लिए प्‍लान की गई ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की घोषणा की है।

इसलिए हमने यह सोचा है कि इस नई कार के साथ हम नए बाजारों में जाएंगे, युवा ग्राहकों तक पहुंच बनाएंगे और ब्रांड की पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी से हमारे लिए नए बाजारों के दरवाजे खुलेंगे।
हमने कुशाक और स्लाविया में कुछ एफिशिएंसीज भी हासिल की हैं और लाभों को उपभोक्ताओं एवं फैंस तक पहुंचाया है।

Next Post

पाईप लाइन निर्माण कार्य का मामला गरमाया

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वार्ड क्रमांक 32 शिवा जी कॉम्पलेक्स का मामला, ननि अध्यक्ष, पार्षद एवं निगमायुक्त के साथ पहुंचे स्थल निरीक्षण करने , मचा हड़कंप सिंगरौली : नगर निगम के वार्ड क्रमांक 32 शिवा जी कॉम्पलेक्स ने पाइप लाईन के […]

You May Like