मंत्री ने खण्डवा में किया योगाभ्यास
नवभारत न्यूज
खण्डवा। जनजातीय कार्य विभाग मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हॉली स्प्रिट कॉन्वेट स्कूल खण्डवा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में योगाभ्यास किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। इस वर्ष योग दिवस पर ‘‘योग स्वयं और समाज के लिए‘‘ थीम निर्धारित की गई हैं। जनजातीय कार्य विभाग मंत्री ने कहा कि योग दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुन: प्रतिस्थापित करने में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का श्रेय प्रधानमंत्री श्री मोदी को जाता है।
जनजातीय कार्य विभाग मंत्री ने कहा कि शारीरिक दक्षता के लिए जहां योग की जरूरत है वहीं आहार भी आवश्यक है। इसलिए सरकार द्वारा कोदो-कुटकी सहित सभी प्रकार के मोटे अनाज अर्थात श्रीअन्न के उत्पादन को प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को प्रति क्विंटल एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
इस दौरान खण्डवा विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर केआर बड़ोले, जिला पंचायत सीईओ शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर, जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी, संचालक जनजातीय कार्य विभाग विवेक पाण्डे सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण,समाजसेवी संस्था, स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद थे।
विभिन्न स्थानों पर हुए योगाभ्यास कार्यक्रम
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अध्यक्ष व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ममता जैन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर, खण्डवा में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन अधिकारी, कर्मचारीगण व पैरालीगल वालेंटियर्स कोमल, नेहा यादव व राहुल यादव मौजूद थे।
इसके अलावा जिला जेल में जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी के निर्देशन एवं उप जेल अधीक्षक ललित दीक्षित के समन्वय से योग शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
वहीं जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में बच्चों, वृद्धजनों, मरीजों एवं स्वास्थ्य टीम द्वारा सामूहिक योग किया गया। इसी क्रम में हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन को योग से होने वाले लाभ बताएं, साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन प्रात: काल में योग करने हेतु प्रेरित किया।