जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत आजाद नगर गोकलपुर में एक महिला आग से झुलस गई और चीख पुकार मच गई। स्वजन महिला को तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक श्रीमति आरती बाल्मीक 26 वर्ष निवासी आजाद नगर गोकलपुर को आग से जलने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसकी दौरान उपचार के शाम 5-10 बजे मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।