मानसून के पूर्व जिले में अब तक हुई 12.7 मिली मीटर औसत वर्षा

नवभारत न्यूज

रीवा, 21 जून, मानसून ने अभी तक जिले में दस्तक नही दी है, बावजूद इसके वर्षा हो रही है. अब तक जिले में 12.7 मि.मी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. शुक्रवार को दिन भर अच्छी खासी धूप रही, जिसके चलते उमस भरी गर्मी बनी रही. हालाकि शाम को बादल आ गये पर वर्षा नही हुई.

जिले में पिछले तीन दिनों से मानसून पूर्व की वर्षा हो रही है. जिले की हुजूर तहसील तथा सिरमौर तहसील में इन तीन दिवसों में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है. वर्षा के बाद जिले के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. पिछले सप्ताह 43 डिग्री सेल्सियस से 46 डिग्री सेल्सियस तक दिन का तापमान बना हुआ था. अब इसमें लगभग 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. आसमान में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है. जिले में 21 जून को 7.3 मिलीमीटर दैनिक वर्षा दर्ज की गई. जिसमें सिरमौर तहसील में 28.2 मिलीमीटर, त्योंथर में 10 मिलीमीटर, गुढ़ में 4 मिलीमीटर तथा रायपुर कर्चुलियान 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले में एक जून से अब तक 12.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. जल्द ही मानसून आने की संभावना व्यक्त की गई है.

सिरमौर में सबसे ज्यादा हुई वर्षा

तहसील हुजूर में 23.2 मिली मीटर, रायपुर कर्चुलियान में 9.5 मिली मीटर, गुढ़ 4 मिली मीटर, सिरमौर 30.2 मिली मीटर, त्योंथर 3 मिली मीटर, सेमरिया 10 मिली मीटर, मनगवां 12 मिली मीटर तथा जवा तहसील में 10 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. गत वर्ष 21 जून तक वर्षा का क्रम शुरू नहीं हुआ था. जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है.

Next Post

इलेक्ट्रिक ऑटो ई-रिक्शा से भरे चलते ट्रक में लगी भीषण आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पहुंचकर आग पर पाया काबू...

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह. जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के समीप चंपत पिपरिया (छतरपुर-टीकमगढ़) मार्ग पर दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रहे चलते ट्रक क्रमांक एचआर 38 एक्स 0550 में भीषण आग लग गई, यह घटना […]

You May Like