अधिकारियों ने किया योगाभ्यास पुलिस ने भी भी किया योग आसन

गोगावाँ (खरगोन). शुक्रवार दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन के तहत सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम शासकीय कन्या उमावि परिसर में किया गया

सुबह साढ़े छह बजे से कॉमन सामूहिक योग प्रोटोकॉल अनुसार रेडियो पर प्रसारण अनुरूप खेल शिक्षक द्वय साबिर शेख़, साधना वर्मा एवं खेल एवं युवा कल्याण की ब्लॉक समन्वयक अरुणा खोड़े के निर्देशन में योगा संपन्न हुआ इन्होंने कई क्रियाओं में सभी को योगभ्यास करवाया

इस अवसर पर जनपद सीईओ इंदरसिंह पटेल, खंड पंचायत अधिकारी उदय पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे ।

प्रभारी प्राचार्य रमा कुशवाह, अमृतलाल डोंगरे, लोकेंद्र कोचक, जनशिक्षक चन्द्रभानसिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्राओं ने शामिल होकर सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया उधर थाना परिसर में भी टीआई दिनेशसिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों ने भी योगा का अभ्यास किया जिसमे प्रधानारक्षक दिनेश मंडलोई, भोला प्रसाद, राजेन्द्र चौहान, लखन कुशवाह, शिवि बघेल, सुगना राजपूत, राहुल, संतोष डॉबी हेमंत आदि शामिल थे।

 

फोटो-गोगावां पुलिस थाने पर योगासन करते पुलिस कर्मी

Next Post

शरीर, मन और बुद्धि को स्वस्थ रखने की भारतीय जीवन पद्धति है “योग”- राजेन्द्र शुक्ल

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा, 21 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि योग शरीर, मन और बुद्धि को स्वस्थ रखने की जीवन पद्धति है। श्री शुक्ल आज यहाँ शासकीय मार्तंड हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित […]

You May Like