जकार्ता, 21 जून (वार्ता) इंडोनेशिया के पूर्वी हाईलैंड पापुआ प्रांत में शुक्रवार सुबह भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गये।
देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 07:11 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र यालिमो रीजेंसी से 68 किलोमीटर उत्तर पूर्व और पृथ्वी की सतह से 78 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
भूकंप के झटकों से बड़ी लहरें उत्पन्न होने की आशंका नहीं थी, इसलिये सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी।
प्रांतीय मौसम विज्ञान एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी कैरोलिन ने बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है।