ननि आयुक्त ने दिए निर्देश 3 दिन में कब्जेधारी खाली करें आवास
जबलपुर: गोहलपुर स्थित लेमा गार्डन के पास राजीव आवास योजना के अंतर्गत मकान का निर्माण कराया गया था, जिनको पात्र हितग्राहियों के लिए आवंटित भी कर दिया गया था। अपने सर के ऊपर छत पाने के लिए जिन लोगों को आवास आवंटित किए गए थे, उन्होंने मकान की रकम भी अदा कर दी थी। परंतु अब उनके मकान पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिससे वहां रह रहे परिवार के लोग काफी परेशान हैं और उनको अपनी छत नहीं मिल पा रही है। जिसके लिए निगम प्रशासन ने इसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए लेमा गार्डन के आवास योजना में जिन दबंगों द्वारा कब्जा किया है उनको घर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है।
साथ ही उनको तीन दिन की मोहलत भी दी गई है, जिसके चलते अब मकान खाली होने के बाद पात्र हित ग्राहियों को उनका आवास दिलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लेमा गार्डन में कुल 434 आवासों का निर्माण हुआ था,जिसमें से 60 मकान पर भी पहले से कब्जे हुए थे। जिसमें से 40 कब्जे मुक्त कराए जा चुके हैं। लेकिन अभी भी 20 मकान पर अपात्र द्वारा कब्जे किए गए हैं। इन कब्जेधारियों से मकान को मुक्त करने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने तीन दिन के अंदर मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिन पात्र हितग्राहियों के मकान है उनको उन मकानों पर कब्जा दिलाने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं।
इन पात्र लोगों के मकान पर है कब्जा
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार लेमा गार्डन के आवास के लिए जिन लोगों ने राशि चुकाई है, उनमें से वाली यासमीन, जमीला बी, नवाब खान, नरसिग बानो, रेशमा, मोहम्मद जाहिद खान, अनवरी बेगम, शमीम बानो, तहसीन बेगम, गुलफशा, मोहम्मद अकबर अंसारी, सावित्री सोनी, मोहम्मद तौफीक, राजू उस्मानी, यासमीन बेगम,परवेज खान, असगर अली, कमरूननिशा, संजुम बानो और नूर बाने की आवासों पर कब्जा कर लोग रह रहे हैं। जिनको 3 दिन के अंदर मकान खाली करने का नोटिस भी जारी हो चुका है।
इनका कहना है
निगम आयुक्त द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं साथ ही कब्जेधारियों को तीन दिन में मकान खाली करने का नोटिस भी दिया जा चुका है। सोमवार तक इन पर कार्यवाही करके पात्र हितग्राहियों को मकान दिला दिए जाएंगे।
सागर बोरकर, सहा आयुक्त अतिक्रमण शाखा