बकाया वसूली तेज़ करें, नए राजस्व स्रोतों की पहचान करें

महापौर ने की झोन अध्यक्षो के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
समय पर पूरा करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सिटी बस कार्यालय पर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के साथ-साथ राजस्व संग्रहण, पौधारोपण तथा अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, समस्त झोन अध्यक्ष व अन्य उपस्थित थे.

बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पूर्व बैठक में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. महापौर द्वारा सभी झोन अध्यक्षों से जानकारी ली गई, सभी ने एकत्र जानकारी को महापौर जी को झोन में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया. इसके साथ ही महापौर श्री भार्गव द्वारा प्रत्येक ज़ोन की गतिविधियों, विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसमें विकासकार्यों की प्रगति के अंतर्गत विभिन्न ज़ोन में चल रहे सड़क निर्माण, जल आपूर्ति सुधार, सफाई अभियान और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की गई. महापौर ने निर्देश दिया कि विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. बैठक में नगर निगम के राजस्व संग्रहण की स्थिति का जायजा लिया गया और राजस्व वृद्धि के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया. महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बकाया राशि की वसूली को तेज़ करें और नए राजस्व स्रोतों की पहचान करें.
पौधारोपण का लक्ष्य समय पर पूरा करें
बैठक में शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए चल रहे 51 लाख पौधारोपण अभियान की समीक्षा की गई. सभी ज़ोन अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने अपने झोन – वार्ड क्षेत्र में पौधारोपण के लक्ष्य को समय पर पूरा कराने के लिए कार्य योजना तैयार करें और पौधों की देखभाल सुनिश्चित करें. इसके अलावा अन्य समसामयिक विषय के तहत बैठक में शहर के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे यातायात व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, और जल निकासी व्यवस्था पर भी चर्चा की गई.

Next Post

गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन नहीं मिलने पर एजेंसी को नोटिस

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अधिकारियों को नियमित रूप से होस्टलों का निरीक्षण करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने मल्हार आश्रम का किया निरीक्षण इंदौर:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा मल्हार आश्रम परिसर में निर्माणाधीन सीएम राइज विद्यालय का […]

You May Like