नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री मोदी का बेहतर शिक्षा की दिशा में एक दूरदर्शी प्रयास है: सिंह

भोपाल, 19 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहतर शिक्षा को लेकर भविष्य का सपना है। यह इस दिशा में किया गया एक दूरदर्शी प्रयास है, जिसके परिणाम हमें शीघ्र ही दिखाई देंगे।

श्री सिंह आज यहां शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ‘स्कूल चलें हम अभियान’ के तहत अभिभावक-शिक्षक संवाद कार्यक्रम (पीटीएम) में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम राइज स्कूल किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं होंगे, आधुनिक संसाधन इस सीएम राइज स्कूल में मिले, यह हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया। हमारी सरकार ने तय किया है। हमारी बेटियाँ 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई भी करेगी और भविष्य में ब्यूटीशियन बन सके, ऐसा पाठ्यक्रम भी हम तैयार कर रहे हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ-साथ अनेक तरह के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम राईज स्कूल के पेरेंट्स अब मंच पर आकर अपनी बात रख रहे हैं, यह भी उनके बढ़ते कॉन्फिडेंस को दिखाता है। सीएम राईज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की प्रोग्रेस कोई रोक नहीं सकता। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने पालकों से अनुरोध किया कि वे पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) को महत्व दें और समय-समय पर इसमें जरूर शामिल हों।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भगवानदास सबनानी, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Next Post

मध्यप्रदेश में 85 प्रतिशत पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन पूर्ण

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल,19 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने प्रदेश के 85 प्रतिशत पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन समग्र पोर्टल पर पूरा कर लिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग […]

You May Like