लोकसभा चुनाव : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए अधिसूचना कल होगी जारी

भोपाल, 19 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे। इसके अगले दिन 28 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

पहले चरण में मध्यप्रदेश की छह सीटों सीधी, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और जबलपुर संसदीय क्षेत्रों पर मतदान होना है।

Next Post

न्यायालय ने पन्नीरसेल्वम को पार्टी के झंडे, चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने पर लगायी रोक

Tue Mar 19 , 2024
चेन्नई, 19 मार्च (वार्ता) मद्रास उच्च न्यायालय ने लोकसभा चुनाव से पहले अन्नाद्रमुक के अपदस्थ नेता ओ.पन्नीरसेल्वम को पार्टी के झंडे, ‘दो पत्तियों’ के प्रतीक और आधिकारिक लेटर हेड का उपयोग करने पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति एन.सतीश कुमार ने एक और अंतरिम निषेधाज्ञा पारित करते हुए, श्री पन्नीरसेल्वम […]

You May Like