गंगा दशमी पर 60 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे ओंकारेश्वर

पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेलि सेवा की पहली उड़ान पहुंची ओंकारेश्वर
पार्किंग और यातायात व्यवस्था संभालने में प्रशासन को आ रहा पसीना

ओंकारेश्वर: 15 जून को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा समाप्त होने के बाद कल रविवार को गंगा दशमी के अवसर पर 60 हजार से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे. गंगा दशमी पर नर्मदा स्नान करने का महत्व है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा जी नर्मदा जी से मिलने आती हैं और नर्मदा स्नान करने से, गंगा स्नान का फल भी मिलता है. नर्मदा स्नान के लिए संगम घाट, नागर घाट, अभय घाट, रेती घाट, गोमुख घाट, ब्रह्मपुरी घाट और सफेद कुटिया आश्रम घाट पर सुबह से शाम तक श्रद्धालु नर्मदा स्नान करते रहे. स्नान के बाद ओमकार पर्वत परिक्रमा की और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए सुबह से शाम तक लंबी लाइन लगी रही.

2 से 3 घंटे में होते हैं ज्योतिर्लिंग दर्शन
शनिवार रविवार और अवकाश के दिनों में पर्व-त्योहार से अधिक श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंच रहे हैं. कल रविवार छुट्टी का दिन होने से और गंगा दशमी के कारण नर्मदा स्नान और ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु श्रद्धालु पहुंचे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए सुबह से शाम लंबी लाइन लगी रही. भीड़ के समय  दर्शन करने में श्रद्धालुओं को दो से तीन  घंटे का समय लगता है.

पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा प्रारंभ
14 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्टेट हैंगर  भोपाल से पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का  शुभारंभ किया था. गंगा दशमी पर्व पर उज्जैन से ओंकारेश्वर इस सेवा का पहला हेलीकॉप्टर दोपहर ओंकारेश्वर पहुंचा. पहली उड़ान में उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा , घट्टिया के विधायक सतीश मालवीय, यात्री प्रदीप कृष्णकुमार सिंह, पत्नी दिशा और नन्ही बेटी के साथ 32 मिनट में ओंकारेश्वर पहुंचे. दोनों विधायकों और यात्रियों ने यहां भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया. ओंकारेश्वर मंदिर पंहुचने पर सभी का स्वागत ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी जंगबहादुर सिंह ने ज्योतिर्लिंग भगवान का छायाचित्र देकर किया.

Next Post

भाजपा संगठन चुनाव की तैयारियां

Mon Jun 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत भाजपा संगठन चुनाव की शुरुआत होने जा रही है क्योंकि मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित तमाम जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका है. दरअसल […]

You May Like

मनोरंजन