गेट परीक्षा के टॉपर अनुराग के उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र में हर्ष

बीएचयू के माईनिंग ब्रांच के गेट परीक्षा में देश में किया टॉप

सिंगरौली : गेट परीक्षा घोषित परिणाम में अनुराग पाठक ने बीएचयू के माईनिंग ब्रांच से पूरे देश में पहली रैंक हासिल कर पूरे चितरंगी ब्लॉक का नाम रोशन करते हुये परिवार को गौरवान्वित किया है। अनुराग के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। चितरंगी क्षेत्र के लिए अनुराग का शानदार प्रदर्शन किसी उपलब्धि से कम नही है।यहां बताते चले की अनुराग पाठक पिता स्व. नीलकण्ठ पाठक चितरंगी ब्लॉक के ग्राम मानिकपुर के मूलत: निवासी हैं। कक्षा 10वीं एवं 12वीं जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट से पास कर हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्नातक अध्ययन शुरू किया।

जहां फरवरी महीने में गेट की परीक्षा आयोजित हुई। जिसका परीक्षा परिणाम 16 मार्च की देर शाम घोषित हुआ। इस घोषित परीक्षा परिणाम में अनुराग पाठक ने माईनिंग इंजी.ब्रांच में देश में पहला रैंक माकर््स 58.33 प्रतिशत हासिल किया है। गेट स्कोर 996 है। अनुराग पाठक के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से चितरंगी क्षेत्र के पूर्व विधायक अमर सिंह, जनपद सदस्य अरूणधर ज्ञानी गुरू प्रवेन्द्रधर द्विवेदी, संजीव पाठक, कुलदीप पाठक, देवी प्रसाद बैस, राम सुशील द्विवेदी, श्रीकांत द्विवेदी, आनेन्द्रधर पप्पू, सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Next Post

कचरे के प्रसंस्क रण के साथ आय भी बढ़ाये: आयुक्त

Tue Mar 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निगमायुक्त ने कचरा प्रबंधन प्लांट का किया औचक निरीक्षण,शहरी कचरे के प्रोसेसिंग की स्थितियों सहित दस्तावेजों का किया जांच सिंगरौली : नवागत आयुक्त दयाकिशन शर्मा पदभार ग्रहण करते ही शहरी स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सजग दिखे और […]

You May Like