गली-मोहल्लों व चौराहों पर आए दिन झगड़ रहे मवेशी

हर दिन 5 मवेशी पकडऩे का दावा, हकीकत कम नहीं हो रही संख्या

 

नवभारत न्यूज़

नीमच। शहर में इन दिनों आवारा मवेशियों का जमावड़ा गली-मोहल्लों व चौक-चौराहों पर बढ़ रहा है। इससे शहरवासियों व राहगीरों को दिक्कत हो रही है। इसके उलट नगर पालिका रोजाना औसतन 5 आवारा मवेशियों को शहर से दूर छोडने का दावा कर रही है। बावजूद इसके बेसहारा, बेजुबान मवेशी शहर की सडक़ों पर विचरण करते दिख जाते है। जो वाहन चालकों के लिए खतरा बन रहे है। शाम के समय तो शहर के व्यस्ततम मार्ग पर आवारा मवेशियों का जमघट लग जाता है।

शहर की व्यस्ततम कॉलोनियों सहित मुय मार्गों, गली मोहल्लों में दर्जनों आवारा मवेशी देखे जा सकते है। इनसे यातायात बाधित हो रहा है। मवेशियों से दुर्घटनाओं की आशंका तो बनी ही रहती है, ये आए दिन वाहनों चालकों को अपनी चपेट में ले रहे है। इनसे घायल होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे है। गली-मोहल्लों में तो आवारा मवेशियों से हालत और ज्यादा खराब है।

रहवासियों पर कर रहे हमला

गली-मोहल्लों में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों से बच्चे, बुजुर्ग भयभीत हैं। कई मर्तबा भूखे-प्यासे मवेशी व्याकुलता में रहवासियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे।

पशु मालिकों पर कार्रवाई नहीं

दो साल पहले मवेशियों को पकडऩे मुहिम चलाई थी, इसके तहत मवेशियों के मालिक पर 500 से लगाकर एक हजार रुपए तक जुर्माने का प्रावधान किया था। करीब 47 पशु मालिकों की सूची भी तैयार की थी, लेकिन उसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। स्कीम नंबर 36 निवासी पुष्कर सालवी का कहना है कि मवेशियों को भूखा-प्यास सडक़ों पर छोडऩे वाले पशु पालकों पर सती की जरुरत है, उन पर चालानी कार्रवाई करनी चाहिए।

बढ़ी रही दुर्घटनाएं

शहर में आवारा मवेशियों की संया बढऩे से आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। कई बार ये मवेशी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है। बीते दिनों शहर के हेमूकालानी चौराहे पर स्कूटी सवार दो महिलाओं के सामने अचानक आवारा मवेशी आ गया। स्कूटी मवेशी से टकरा गई। दोनों महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई। इनका उपचार शहर के जिला अस्पताल में हुआ।

जारी है अभियान

आवारा मवेशियों को पकडऩे का अभियान जारी है। सरकारी अवकाश को छोडक़र शहर से रोजाना 5 से 6 आवारा मवेशियों को पकड़ रहे है। बाद में इन्हें गौशाला छोड़ते है। समय-समय पर मवेशी मालिकों पर चालानी कार्रवाई भी करते है। अब मालिकों पर चालानी कार्रवाई में तेजी लाएंगे।

– घनश्याम नागदा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, नपा, नीमच।

Next Post

तीन बत्ती चौराहा पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुआ भीषण अग्निकांड

Wed May 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। तीन बत्ती चौराहा पर बुधवार शाम इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण अग्निकांड हो गया। आग दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी और विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने नगर निगम फायर बिग्रेड को सूचना […]

You May Like