बोहरा समाज ने मनाई ईद, अल्लाह के लिए पेश की अकीदत 

भोपाल, 16 जून. राजधानी में रविवार को कई मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद बोहरा समाज ने बकरे की कुर्बानी देकर अल्लाह के लिए अपनी अकीदत पेश की। दाउदी बोहरा समुदाय के कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि ईद उल अजहा के मौके पर राजधानी की मालीखेड़ा, सैफिया रोड, अलीगंज, सईद कालोनी आदि जमातखाना में ईद का विशेष खुतबा हुआ। मजहबी उलेमाओं ने त्यौहार को लेकर खास तकरीर की।

सुबह फजीर की नमाज के फौरन बाद हुए इस कार्यक्रम के बाद अकीदतमंद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। कुर्बानी का यह दौर 3 दिन तक जारी रहेगा।

मुस्लिम समुदाय कल सोमवार को मनाएगा ईद

इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को ईद उल अजहा मनाई जाती है। इस लिहाज से मुस्लिम धर्मावलंबी सोमवार को ईद का त्योहार मनाएगा। ईदगाह समेत शहर की सैंकड़ों मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी।

राजधानी में ईद की पहली नमाज ईदगाह में शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी अदा कराएंगे। इसके बाद जामा मस्जिद, ताजुल मसाजिद, मोती मस्जिद और अन्य मस्जिदों में नमाज अदा होगी।

ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने बताया कि अकीदत का यह त्यौहार 3 दिन तक चलता रहेगा। इस दौरान बकरे, भेड़ और पाड़े की कुर्बानी की जाएगी।

बाजार और हाट दोनों लबरेज

कुर्बानी के लिए बकरे की खरीद फरोख्त के लिए शहर में जगह जगह अस्थाई बाजार सजे हुए हैं। यहां आसपास के गांवों से ग्रामीण बकरे लेकर पहुंच रहे हैं। इधर त्यौहार की जरूरत के लिए लोगों का रुख बाजारों की तरफ भी बढ़ा है। शहर के मैदा मिल, इब्राहिमपुरा, चौक बाजार, नदीम रोड, जहांगीराबाद, लक्ष्मी टाकीज आदि में देर रात तक खरीद फरोख्त का दौर चला.

हज के अरकान भी पूरे हो रहे

इस्लाम के पांच अहम फर्ज में शामिल हज को पूरा करने के लिए दुनियाभर के अकीदतमंद मक्का में मौजूद हैं। हज के मुख्य अरकान दो दिन पहले शुरू हो चुके हैं। रविवार को मक्का में हज मुकम्मल हो जाएगा। इस खास सफर में अपने देश से करीब 2 लाख हाजी शामिल हैं। इसमें प्रदेश के करीब 8 हजार मुसाफिर शामिल हैं।

Next Post

विंध्याचल एक्सप्रेस के ब्रेक ब्लॉक में घर्षण के कारण अचानक निकला धुआं

Sun Jun 16 , 2024
– यात्री दहशत में आए नवभारत प्रतिनिधि, भोपाल, 16 जून. कुरवाई कैथोरा स्टेशन के पास भोपाल की ओर से आ रही विंध्याचल एक्सप्रेस के ब्रेक ब्लॉक में घर्षण के कारण अचानक धुआं निकलने लगा और इसके बाद यात्रियों ने चैन खींचकर ट्रेन को रोका। ट्रेन रुकते ही एक कोच के […]

You May Like