सांची कॉर्नर में काम कर रहे थे तीन बालक

किशोर श्रम अधिनियम के तहत कार्यवाही
 
जबलपुर: श्रमायुक्त एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर सहायक श्रमायुक्त की टीम ने बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम अंतर्गत   सघन जांच व कार्यवाही की। इस दौरान एकता चौक स्थित संस्थान सब्यसांची कॉर्नर का बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 एवं न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 संस्थान में तीन किशोर श्रमिक पाए गए। किशोर के मां-बाप से संपर्क कर उन्हें समझाईश दी गई एवं नियोजक को 14 से 18 वर्ष के बीच किशोर श्रमिक रखने पर एरिया इंस्पेक्टर को इसकी सूचना देने एवं प्रावधानों से अवगत कराया।

सभी किशोर श्रमिक विद्यालय में अध्ययनरत पाए गए। साथ ही बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम अंतर्गत संबंधित के विरूद्ध प्रकरण भी बनाया गया।
ज्ञात हो कि बाल श्रमिक नियोजित करने पर बाल एवं कुमार श्रम अधिनियम अंतर्गत अंतर्गत 6 माह से 02 वर्ष तक के कारावास एवं 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

Next Post

डेढ़ गुना बढ़ गए हीट स्ट्रोक के मरीज

Sun Jun 16 , 2024
विक्टोरिया की ओपीडी में रोजाना 15 से 20 मरीज पहुंच रहे  जबलपुर: भीषण गर्मी का प्रकोप जून महीने में भी कम नहीं हो रहा है, देखा जा रहा है कि दिन में तपती हुई इस धूप के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय मिश्रा से […]

You May Like