अधिकारियों पर संरक्षण देने का लगाया आरोप
विधायक विश्नोई ने सीएम को लिखा पत्र
जबलपुर: अपनी ही सरकार के कामों पर सवाल उठाते हुअ अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मंत्री एवं पाटन विधायक अजय विश्नोई ने इस बार जिले में धान की मिलिंग के मामले को लेकर सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि जबलपुर जिले में धान, गेंहूँ के उर्पाजन एवं धान की मिलिंग में भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मध्यप्रदेश शासन, अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रहा है। पत्र में उन्होंने यह मुख्य बातें लिखी है कि जिला विपणन अधिकारी अर्पित तिवारी ने मार्च 2024 को बिना महाप्रबंधक की अनुमति से जिले से बाहर 16 मिलों को 46764 क्विंटल धान मिलिंग के लिए दे दी।
नान ने 22 मई 2024 को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया और 29 मई 2024 को अवैधानिक कार्यवाही को वैधानिक कर दिया। आज के डिजीटल युग में मध्यप्रदेश के वेयरहाउस मालिकों को किया जा रहा भुगतान किसी बेवसाईट पर नही दिखता है। जब, जिसने रिश्वत दी तब उसका भुगतान हो जाता है। कृपया सुनिश्चित करें कि वेयरहाउस मालिकों का भुगतान क्रम से हो। समय पर हो और भुगतान में पारदर्शिता हो। बेवसाईट पर दिखे। राजस्व अधिकारियों द्वारा उपार्जन में गड़बड़ी कर रहे वेयरहाउस तथा ऐजेंसी पर छापा मारकर कार्यवाही की जाती है। परन्तु, जिला विपणन अधिकारी उनके खिलाफ कार्यवाही नही करते, वरन, बचाने का प्रयास करते हैं। वर्तमान में मझौली क्षेत्र में जगदीश वेयरहाउस का प्रकरण उपलब्ध है।