बेलखेड़ा से 195 घन मीटर रेत जब्त

जबलपुर:  खनिज, राजस्व एवं पाटन पुलिस के संयुक्त अमले के द्वारा तहसील पाटन अंतर्गत हिरण नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  अवैध खनन कार्य होना नही पाया गया।

स्वीकृत रेत खदान के संचालकों को शासन निर्देशों के अनुरूप कार्य करने निर्देशित किया गया इसके अलावा संयुक्त टीम ने पाटन तहसील के ग्राम बेलखेड़ा, कट्टरा में लगभग 195 घन मीटर रेत बिना अनुमति के अवैध रूप से भंडारित होने के कारण लावारिस रूप से जप्त ग्राम कोटवार के सुपुर्द की गई।  कार्यवाही में तहसीलदार पाटन, खनि निरीक्षक शिवपाल सिंह मय पुलिस बल उपलब्ध रहा।

Next Post

नदियाँ पीढ़ियों से हमें संपन्नता दे रहीं है-पटेल

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीहोर: मध्यप्रदेश के जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मानस यात्रा का कारवां सीहोर जिले के बमुलिया में कुलांस नदी के उद्गम स्थल पर पहुँचा।श्री पटेल ने कहा कि वृक्ष है तो […]

You May Like