निजी अस्पताल के सह संचालक से डिमांड, धमकाया, सपा नेता पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर। पराग इंस्टीट्यूट में 5 लाख डोनेट नहीं किये तो जान से हाथ धोना पडेगा। यह धमकी सपा नेता ने निजी अस्पताल संचालक को दी। गढ़ा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है।
पुलिस ने बताया कि संजीवनी नगर निवासी डाॅ.अमित खरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्तमान में एप्पल अस्पताल बेदीनगर का सह संचालक हैं, एप्पल अस्पताल के संबंध में 9 नवम्बर को आशीष मिश्रा फेसबुक में अस्पताल के खिलाफ पोस्ट डाला था कि एप्पल अस्पताल बेदीनगर फर्जी अस्पताल हैं व फर्जी डाँक्टर हैं, इस प्रकार की पोस्ट की जानकारी लगने पर आशीष मिश्रा से मोबाईल पर सम्पर्क किया तो उसने कहा कि मेरा आँफिस छोटी लाईन चौराहे पर हैं तुम आँफिस आ जाओ फिर मुझे जान जाओगे, तब वह ऑफिस गया तो फेसबुक की पोस्ट डिलीट करने के लिये पराग इंस्टीट्यूट ग्वारीघाट को 5 लाख रुपये डोनेट करने के लिए बोला। साथ ही यह भी कहा कि अगर 5 लाख रुपये डोनेट नहीं किये तो जान से हाथ धोना पडेगा और न ही फेसबुक पोस्ट डिलीट होगी। 10 नवम्बर को आशीष मिश्रा का मोबाईल पर वाट्सएप कॉल आया और कहा कि डाँक्टर साहब पैसे अभी तक नही आयें। पैसे की व्यवस्था करके पराग इंस्टीट्यूट में नही पहुँचा तो हाथ पैर तोड़कर जान से खत्म कर दूँगा अस्पताल में ताला लगवा दूँगा।