2 चार पहिया वाहन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
60 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की
इंदौर: कच्ची शराब तस्करी के लिए वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को लसूडिया पुलिस ने 2 चार पहिया वाहनों और 60 लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि फरियादी अजीत कुशवाहा द्वारा शिकायत की गई थी कि उनका एक लीलैंड कंपनी का लोडिंग वाहन चोरी हुआ हैं. इसके बाद थाने पहुंच कर कविन्द्र कुमार सिंह ने भी अपनी होंडा सिटी कर चोरी होने की शिकायत की थी. पुलिस ने दोनों प्रकरण में मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें तकरीबन 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों में दोनों आरोपी दिखाई दिए.
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी किए गए वाहनों का उपयोग शराब तस्करी में किया जा रहा है. आरोपी अवैध शराब देवास की ओर से लेकर बाईपास होते हुए इंदौर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी करते हुए कार नंबर के आधार पर कार को रोका गया जब कार की तलाशी ली तो उसमें 60 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी, पुलिस ने मौके से दो आरोपियों धनराज उर्फ कान्हा उर्फ कृष्णा पिता गंगाराम चौधरी निवासी मांगलिया गांव के साथ आदर्श पिता मंगल सिंह परिहार निवासी महादेव सहारा गेट के सामने लसूडिया को पकड़ा लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने एक लोडिंग वाहन और कार चोरी करना स्वीकार किया. पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी चोरी नकबजनी एनडीपीएस सहित अन्य अपराध इंदौर व खंडवा जिले में दर्ज है.