उज्जैन। पिता से स्कॉर्पियो दिलाने की जिद कर रहे युवक ने बीती रात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सोडग में रहने वाला अभिषेक पिता धर्मेंद्र अंजना 19 वर्ष कुछ दिनों से स्कॉर्पियो दिलाने की जिद कर रहा था। पिता ने मना कर दिया था। रविवार को भी उसने पिता से स्कॉर्पियो दिलाने के लिए कहा जिसको लेकर पिता ने उसे डपट दिया। कुछ देर बाद अभिषेक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बिगडऩे पर परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अभिषेक को कुछ माह पहले ही पिता ने 3.50 लख रुपए कीमत की बाइक दिलाई थी। लेकिन अभिषेक का दो बार एक्सीडेंट हो गया था। वह दिन भर बाइक लेकर घूमता रहता था उसे महंगे शौक की आदत हो गई थी जिसके चलते परिजनों से जिद कर दबाव बनाता रहता था। पुलिस के अनुसार मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।