राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद में बाजार गुलजार

मुंबई 06 जून (वार्ता) लोकसभा चुनाव के बाद देश में बनने वाली नई साझा सरकार में स्थिरता और पहले से चल रही बाजार समर्थित नीतियों की निरंतरता आगे भी कायम रहने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन भी गुलजार रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 692.27 अंक अर्थात 0.93 प्रतिशत की छलांग लगाकर 75 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 75,074.51 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 201.05 अंक यानी 0.89 प्रतिशत उछलकर 22,821.40 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली अधिक हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,555.73 अंक और स्मॉलकैप 3.06 प्रतिशत मजबूत होकर 47,693.81 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3945 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3012 में तेजी जबकि 831 में गिरावट रही वहीं 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियां हरे जबकि शेष 12 लाल पर रही।

बीएसई के सभी 20 समूह में लिवाली हुई। इससे रियल्टी 4.85, इंडस्ट्रियल्स 3.69, कैपिटल गुड्स 3.42, कमोडिटीज 1.45, सीडी 1.13, ऊर्जा 2.34, एफएमसीजी 0.01, वित्तीय सेवाएं 1.19, हेल्थकेयर 0.38, आईटी 2.86, दूरसंचार 2.23, यूटिलिटीज 2.52, ऑटो 0.41, बैंकिंग 0.59, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.75, धातु 1.44, तेल एवं गैस 2.68, पावर 2.87, टेक 2.62 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.45 प्रतिशत चढ़ गए।

यूरोपीय केंद्रीय बैंक के पिछले पांच साल में पहली बार ब्याज दर में कटौती करने की उम्मीद में विश्व बाजार में तेजी रही। इससे भी घरेलू बाजार को समर्थन रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.33, जर्मनी का डैक्स 0.62, जापान का निक्केई 0.55 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.54 प्रतिशत की गिरावट रही।

Next Post

हम पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे: रोहित

Thu Jun 6 , 2024
न्यूयॉर्क 06 जून (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित ने शर्मा ने कहा कि मैच में लगी चोट मामूली है और हम पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।   आयरलैंड पर आठ विकेट से जीत के बाद रोहित शर्मा अपनी चोट के बारे में कहा, “यह मामूली चोट […]

You May Like