० सीधी लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद ने कहा-सीधी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं, ऐतिहासिक जीत के बाद शहर में निकले विशाल विजय जुलूस में आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मनाया जश्न
नवभारत न्यूज
सीधी 5 जून। सीधी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। जनता ने जो आशिर्वाद दिया उसका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह बातें नवनिर्वाचित सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने अपनी जीत के बाद कहा। भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा की ऐतिहासिक जीत के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ थिरकते हुये शहर में विजय जुलूस निकाला। आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विजय का जश्न मंगलवार की देर रात तक मनाया।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.राजेश मिश्रा परिवार सहित सपत्नीक मतगणना स्थल में पहुंचकर सीधी लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा जीत का प्रमाण-पत्र मंगलवार की रात प्राप्त किया। इसके बाद गाजे-बाजे, डीजे एवं शानदार आतिशबाजी से युक्त विशाल काफिले के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा विजय जुलूस निकालते हुए स्थानीय पूजा पार्क में मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विजयश्री का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत कर जश्न मनाया। नवनिर्वाचित सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीधी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने हमें और भाजपा को जो स्नेह, आशीर्वाद प्रदान किया है उसका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और जनता का अभिनंदन करता हूं।
डॉ.मिश्रा ने कहा कि सीधी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान किया है। जनता के आशीर्वाद से हमें कार्य करने की शक्ति और प्रेरणा मिलती है। नवनिर्वाचित सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि सीधी लोकसभा क्षेत्र जिसके अंतर्गत सीधी, सिंगरौली और शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा आती है के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल संगठन के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, लोकसभा क्षेत्र के तीनों जिलों सीधी-सिंगरौली-शहडोल जिले की आठों विधानसभाओं के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की अथम मेहनत और परिश्रम से भाजपा को यह ऐतिहासिक विजय मिली है।
नव निर्वाचित लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.राजेश मिश्रा आज सीधी से सिंगरौली होते हुए दिल्ली के लिए नए कर्म क्षेत्र हेतु रवाना हुए। इसके पूर्व परिवार जनों एवं लाडली लक्ष्मी की बहनों ने आरती उतार कर कलश दिखाकर उन्हें विदा किया और आशीर्वाद प्रदान किया इस दौरान वेद मंत्र भी पढ़े गए।
००
बढ़ौरानाथ का लिया आशिर्वाद
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी डॉ.राजेश मिश्रा ने प्रचंड जीत के पश्चात ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बढ़ौरा नाथ पहुंचकर प्रभु शिव शंकर का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की जनता के कल्याण की कामना की।
००
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं
सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से शानदार विजय श्री अर्जित करने वाले डॉक्टर राजेश मिश्रा को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट कर विजय श्री की शुभकामनाएं दी और क्षेत्र की जनता का आभार ज्ञापित किया।
००
मोदी जी की गारंटी पर जनता ने जताया भरोसा
नवनिर्वाचित सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और म.प्र. की भाजपा सरकार ने क्षेत्र के विकास और गरीब कल्याण के लिए जो कार्य किए हैं उसी का परिणाम है कि आज सीधी में भाजपा को जनता से इतना प्रचंड आशीर्वाद प्रदान किया है। मैं भाजपा के प्रदेश संगठन से लेकर तीनों जिला अध्यक्ष, सभी विधायक, मंत्री, बूथ और पन्ना समितियों में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं। जिन्होंने केन्द्र और मप्र भाजपा सरकार की उपलब्धियां, विकास और गरीब कल्याण के कार्यों को जनता तक पहुंचाया। जिसके कारण जनता जनार्दन का अपार स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मतगणना के कार्य में लगे हुए सभी मतदान कर्मी एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मीडिया कर्मियों का भी विशेष रूप से आभार व्यापित करता हूं। सीधी लोकसभा क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीते 10 वर्षों में किए गए विकास कार्यो के साथ दी गयी गारंटियों पर भरोसा जताते हुए भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है। एक बार फिर मैं सीधी लोकसभा क्षेत्र की सभी जनता और देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
००००००००००