विश्व पर्यावरण दिवस वैचारिक जागृति का पर्व है: कुलपति

पौधरोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने लोगो से अपील
नवभारत न्यूज
रीवा, 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्तावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के पंडित शंभूनाथ शुक्ल सभागार में किया गया.
अध्यक्षीय उद्वबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस वैचारिक जागृति का पर्व है. हमारे जिम्मेदारी बनती है कि निरंतर बढते हुए तापमान को देखते हुए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है इसे मात्र एक औपचरिता न मानें बल्कि अपने जीवनकाल में कम से कम 05 वृक्ष अवश्य लगायें. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एवं पूर्व कुलपति डॉ. रहस्यमणि मिश्रा द्वारा कहा गया कि इसी तरह धरती से पेड कटते रहे तो शीघ्र ही आगरा से लेकर विंध्य क्षेत्र रेगिस्तान में बदल जायेगा. सब ट्रॉपिकल एवं सेमी ट्रॉपिकल वनों में 42 प्रतिशत वन काट दिए गए हैं. भविष्य की तस्वीर अत्यंत भयावह है. मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रीवा जिले के वनमंडलाधिकारी अनुपम शर्मा भारतीय वन सेवा द्वारा अपने उद्वबोधन में बताया कि वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किए जाने हेतु किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी. उनके द्वारा सभागार में उपस्थित लोगों से कहा गया कि यदि कोई भी व्यक्ति चाहे तो वन विभाग उन्हें नि:शुल्क पौधे उपलब्ध करायेगा.मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एस. डी. बाल्मिक द्वारा अपने उद्वबोधन में धरती एवं वातावरण को प्रदूषित करने वाले विभिन्न प्रदूषकों एवं भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन लाईफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. पर्यारण जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल तिवारी द्वारा कहा गया कि धर्म और विज्ञान एक ही हैं इनका सामंजस्य ही पृथ्वी को बचा सकता है. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर सुरेन्द्र सिंह परिहार सहित डॉ. अपर्णा सिंह, डॉ. शमा अंसारी, डॉ. पंकज मिश्रा एवं मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड के डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. शुभी माथुर, डॉ. अशोक तिवारी, ओ पी तिवारी, दिनेश शुक्ला, आर. बी. यादव, रामनारायण चतुर्वेदी, नवीन चतुर्वेदी, डा0 मुकेश ऐंगल आदि मौजूद रहे.
मनाया गया पर्यावरण दिवस
शहर में स्थित ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में प्राणि शास्त्र और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे अतिरिक्त संचालक उपस्थित रहे. उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व भारत समेत पूरे विश्व में काफी तेजी से फैल रहा है इस वजह से हमारी प्रकृति का नुकसान हो रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा अर्पिता अवस्थी द्वारा किया गया. इस आयोजन में रंगोली पोस्टर और पर्यावरण संरक्षण पर प्रतिस्पधाए आयोजित की गई जिसमे छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता प्रस्तुत की. इस प्रतिस्पर्धा में निर्णायक के रूप में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा योगेंद्र तिवारी डा उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्राणिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा अमित तिवारी के निर्देशन में हुआ.
पर्यावरण संरक्षण हेतु निगमायुक्त द्वारा किया गया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा बुधवार को इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित नगर उपवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं हर व्यक्ति से 5-5 पौधे बरसात में लगाने की अपील की है. वृक्षारोपण के दौरान निगम आयुक्त द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर शहर के प्रदूषण को कम कर आने वाली पीढिय़ों के लिए एक बेहतरीन वातावरण उपलब्ध करा सकते हैं. वृक्ष हमारे पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं और वे न केवल हमारी पृथ्वी को हरा-भरा बनाते हैं, बल्कि वायुमंडल में ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. स्वच्छता नोडल अधिकारी एचके त्रिपाठी, अम्ब्ररीश सिंह सहायक यंत्री, शुभम तिवारी उपयंत्री, स्वच्छता एंबेसडर मुकेश एंगल, अतिक्रमण प्रभारी सुखेंद्र चतुर्वेदी, पुनीत शुक्ला आदि मौजूद रहे.

Next Post

प्री-एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा 8 और 9 जून को

Wed Jun 5 , 2024
*परीक्षा के सुचारु संचालन के लिये कंट्रोल रुम स्थापित सतना 05 जून /मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा प्री-एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा 8 और 9 जून को ऑनलाइन आयोजित की गई है। सतना जिले में प्रवेश परीक्षा मां मीरा कॉन्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल डेलौरा सतना में दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम […]

You May Like