प्री-एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा 8 और 9 जून को

*परीक्षा के सुचारु संचालन के लिये कंट्रोल रुम स्थापित
सतना 05 जून /मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा प्री-एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा 8 और 9 जून को ऑनलाइन आयोजित की गई है। सतना जिले में प्रवेश परीक्षा मां मीरा कॉन्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल डेलौरा सतना में दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली के प्रश्न पत्र की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जायेगी। प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक तथा दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेने को कहा गया है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिये कलेक्टर कार्यालय सतना के एफ-17 कक्ष में कंट्रोल रुम स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े परीक्षा को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जिला नाजिर रामलखन वर्मा, गौरव कुमार गौतम और सहायक ग्रेड-3 आकाश यादव की ड्यूटी कंट्रोल रुम में लगाई गई है।

Next Post

भूमि के पुनर्जीवन के लिए महत्वपूर्ण जैव ऊर्जा: तोमर

Wed Jun 5 , 2024
भोपाल, 05 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भूमि के पुनर्जीवन, मरुस्थलीकरण को रोकने और सूखे से लड़ने की क्षमता विकसित करने में जैव ऊर्जा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी, क्योंकि ये संधारणीय ऊर्जा समाधान प्रदान करती है। आधिकारिक जानकारी में यहां बताया गया कि […]

You May Like